जस्टिन ट्रूडो के मंत्री ने चुनाव से पहले दी चेतावनी, कनाडा में आने वाले ज्यादातर विदेशी छात्र मांग रहे शरण, निशाने पर भारतीय!
Updated on
24-09-2024 01:53 PM
ओटावा: कनाडा की जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार ने एक बार फिर विदेशियों की बढ़ती संख्या के मामले को उठाया है। ट्रूडो सरकार में इमिग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर ने विदेशी छात्रों के देश में शरण मांगने के ट्रेंड को चिंताजनक कहा है। मार्क मिलर का ये बयान ऐसे समय आया है, जब देश आम चुनावों की ओर बढ़ रहा है। चुनावों से पहले देश में घरों और रोजगार का संकट एक बड़ा मुद्दा बन रहा है। ऐसे में विदेशी, खासतौर से भारतीय छात्रों की संख्या पर ट्रूडो सरकार की ओर से लगातार बयान आ रहे हैं। ट्रूडो की कोशिश चुनाव में इसका फायदा लेने की दिख रही है।