बीजापुर । फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2025 के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं क्षेत्रीय दलों की बैठक 28 अक्टुबर 2024 को शाम 4 बजे की गई। उक्त बैठक में प्रारंभिक प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 पर चर्चा की गयी। पूर्व की भांति सम्पूर्ण पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गयी। दावा आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि अंतिम प्रकाशन की तिथियों के साथ-साथ विशेष अभियान दिवस की जानकारी प्रदाय की गयी। सभी दलों को मतदाता सूची की एक प्रति समस्त मतदान केन्द्रों की 254 सेट एवं बिना फोटो वाली मतदाता सूची की साफ्ट कापी डीवीडी, सीडी में प्रदाय की गयी।
9 नवीन मतदान केन्द्रों के अनुमोदन उपरांत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 245 से अब 254 हो गई है जिसकी सूची उन्हे पूर्व में प्रदाय की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल द्वारा पुनरीक्षण अवधि के दौरान अधिक से अधिक मतदाताओं का पंजीयन करने में सहयोग की अपील की गयी साथ ही बीएलओ की सूची प्रदाय करने की अपील की गयी।