बीजापुर । साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर संबित मिश्रा ने 5 नवंबर को आयोजित होने राज्योत्सव गरिमामय ढंग से आयोजित करने नामजद अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। कार्यक्रम स्थल मिनी स्टेडियम में विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी एवं स्थानीय कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
राज्योत्सव के दौरान बिजली, पानी, टेंट, साफ-सफाई एवं सुरक्षा संबंधी विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नियद नेल्लानार योजनार्न्तगत 50 बिन्दुओं का सर्वे कार्य एवं डैशबोर्ड पर एंट्री की कार्यवाही जल्द पूर्ण करने जन्म के साथ प्रदाय की जाने वाली जाति प्रमाण पत्र सहित आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र एवं राशन कार्ड में नाम प्रतिष्टि के कार्यों को गति लाने सहित स्थानीय स्तर पर गांवो में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराने के निर्देश दिए। ताकि सुदूर क्षेत्रों के ग्रामीणों को भी आवश्यक दस्तावेज बनाने के लिए गर्भवती माता का प्रसव के दौरान अस्पताल में भर्ती होते समय सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर अस्पताल पहुंचे ताकि जन्म के बाद नवजात शिशु का सभी आवश्यक दस्तावेज बिना किसी विलंब के निर्धारित समय पर बनना सुनिश्चित हो सके। प्रधानमंत्री आवास योजनार्न्तगत पूर्ण आवासों का दीपावली पर्व पर गृह प्रवेश कराने, चिन्हांकित स्कूली बच्चों जिनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बना है। शिक्षा एवं राजस्व विभाग द्वारा आपसी समन्वय के माध्यम से जल्द सभी पात्र विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनवाएं।
स्कूलों में बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए।
आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक निःशुल्क ईलाज के बारे में गावों में दीवार लेखन कराने अन्य सीमावर्ती राज्य तेलंगाना, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश एवं विशाखापटनम के आयुष्मान इंक्पैनल्ड हास्पिटल की जानकारी जिले वासियों को देने ताकि निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ सुगमतापूर्वक हो सके आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आवासीय संस्थानों में उपलब्ध अग्निशमन यंत्रो का उपयोग संबंधी डेमोस्ट्रेशन कराने, जिले के सुदूर क्षेत्र पामेड़ का जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने सहित बस्तर ओलंपिक का प्राथमिकता के साथ आयोजन करने विभिन्न स्तर के आयोजन हेतु व्यापक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ रामाकृष्णा वाय, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण सभी अनुभाग के एसडीएम एवं ब्लाक स्तर के अधिकारीगण वर्चुअली शामिल हुए।