447 दिन बाद वापसी और निशाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड, मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही मचाएंगे बवाल
Updated on
04-02-2025 01:02 PM
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बहुत आसानी से टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। अब भारतीय टीम अंग्रेजों के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार है। ये सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए तैयारियों के लिए बेहद अहम रहने वाली है। इसी तरह भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए भी इंग्लैंड की सीरीज बहुत खास रहने वाली है। शमी नवंबर 2023 के बाद एक बार फिर से वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। आखिरी बार वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेले थे। शमी अपनी वापसी पर एक बड़े रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर सकते हैं
शमी के निशाने पर रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी के पास इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा। करीब 14 महीने बाद वनडे में वापसी करने वाले शमी के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में उतरने से पहले ये सीरीज काफी अहम रहने वाली है। वहीं शमी इस सीरीज में वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं। शमी ने अभी तक 101 वनडे मैचों की 100 पारियों में कुल 195 विकेट अपने नाम किए हैं। अगर शमी किसी तरह इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 5 विकेट निकालने में कामयाब होते हैं तो वनडे में सबसे तेज 200 विकेट का रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा।
स्टार्क के नाम है रिकॉर्ड
फिलहाल ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम पर है। स्टार्क ने 102 वनडे मैचों की 102 पारियों में अपने नाम 200 विकेट कर लिए थे। ऐसे में शमी के पास मैचों के मामले में स्टार्क की बराबरी करने का एक बढ़िया मौका रहने वाला है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तानी दिग्गज सकलैन मुश्ताक हैं। मुश्ताक ने 104 मैचों की 101 पारी में 200 विकेट लिए थे। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 107 मैचों में ऐसा किया था।
लंबे समय के बाद वापसी
शमी को नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद टखने की चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा था। उन्हें इसकी सर्जरी करानी पड़ी। इसके बाद जब वो टीम में वापसी करने के करीब थे तभी उनके बाएं घुटने में सूजन आ गई थी। इस तेज गेंदबाज को अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैच की टी-20 सीरीज के लिए भी टीम में शामिल थे, जहां उन्होंने 2 मैच खेले थे।
नई दिल्ली: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सबको चौंका दिया। सोमवार को उन्होंने यह फैसला लिया। कई लोग हैरान थे, लेकिन कुछ लोगों को पहले से ही इसकी…
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है। रोहित और विराट ने चंद दिनों के भीतर ने संन्यास की…
ढलते सूरज की अपनी सुंदरता होती है, अपनी गरिमा होती है। विराट कोहली का क्रिकेट करियर भी इसी तरह एक खूबसूरत और गरिमापूर्ण ढलान पर है। विराट ने क्रिकेट के सबसे छोटे…
नई दिल्ली: रोहित शर्मा के तीन साल पहले टेस्ट कप्तान बनने के बाद जसप्रीत बुमराह का नाम उन खिलाड़ियों में था जो भविष्य में यह जिम्मेदारी संभाल सकते थे। 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ…
नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर ने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का 100वां शतक लगाया था। 2013 में सचिन ने संन्यास ले लिया। एक कार्यक्रम में सचिन से जब सलमान…
नई दिल्ली: महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई से आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने का आग्रह किया है। 17 मई से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता…
दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में गजब का खेल दिखा रही है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ…