नई दिल्ली: दलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज 5 सितंबर से हुआ था। जब से अब तक कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी भी पेश की है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन 3 प्लेयर्स के बारे में जिन्होंने इस दलीप ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन तो किया। लेकिन शायद उन्हें हाल फिलहाल में भारत के लिए खेलने का मौका ना मिले।मुशीर खान
सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया बी के लिए खेलते हुए काफी प्रभावित किया था। उन्होंने इंडिया ए के अनुभवी गेंदबाजों के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की थी और सबको काफी इम्प्रेस किया था। 19 साल के मुशीर खान ने पहली पारी में 181 रन की लाजवाब पारी खेली थी, जिसमें उनके बल्ले से 16 चौके और 5 छक्के मिले थे। हालांकि उन्हें भी टीम इंडिया में हाल फिलहाल में मौका मिलना थोड़ा मुश्किल है। इसकी वजह है कि टीम इंडिया में इस वक्त उनकी जगह बन नहीं रही है। मुशीर मिडिल ऑर्डर में या तीसरे नंबर पर खेलना पसंद करते हैं। भारतीय टेस्ट टीम में तीसरे नंबर पर शुभमन गिल और चौथे नंबर पर विराट कोहली खेलते हैं। वहीं इसके बाद मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत और सरफराज खान भी हैं। अगर यह प्लेयर्स फ्लॉप होते हैं तो इनकी जगह लेने के लिए बाहर पहले से ही ईशान किशन, श्रेयस अय्यर जैसे सूरमा प्लेयर्स बैठे हैं। ऐसे में उनको जगह मिलना मुश्किल है।
अंशुल कम्बोज
23 साल के युवा और तेज तर्रार गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने भी दलीप ट्रॉफी 2024 में अपने नाम का डंका बजाया है। उन्होंने इंडिया बी के खिलाफ इंडिया सी के लिए खेलते हुए तहलका मचा दिया। पहली पारी में अंशुल कम्बोज ने 8 विकेट लिए। उन्होंने एन जगदीशन, मुशीर खान, सरफराज खान, रिंकू सिंह, नितिश कुमार रेड्डी, राहुल चाहर, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार का विकेट लिया। हालांकि उनका यह प्रदर्शन भी उन्हें टीम इंडिया में जगह दिलाने के लिए काफी ना रहे। क्योंकि टेस्ट टीम में तीन मुख्य भारतीय पेसर के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज खेल रहे हैं। हालांकि शमी अभी इंजरी से रिकवर कर रहे हैं। लेकिन वह जल्द ही एक्शन में नजर आ सकते हैं। वहीं अब नए पेसर के रूप में भारतीय टीम यश दयाल पर दांव लगा रहा रही है। यश को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम में शामिल किया गया है। अंशुल को टीम में जगह बनना अभी मुश्किल लग रही है। उन्हें डॉमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल का अभी थोड़ा और अनुभव लेना होगा।
अभिमन्यू ईश्वरन
29 साल के अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वरन का बल्ला दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में जमकर बोला है। बता दें कि वह इंडिया बी की कप्तानी कर रहे हैं। ईश्वरन ने इंडिया सी के खिलाफ पहली पारी में ओपन करते हुए 286 गेंद में 157 रन की गजब पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का भी लगाया। पहले मैच में इंडिया ए के खिलाफ अभिमन्यू का बल्ला खामोश रहा था। लेकिन उन्होंने दूसरे मैच में अपनी इस गजब पारी से सब बराबर कर दिया। हालांकि इसके बावजूद अभिमन्यू को टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल है। ईश्वरन की बढ़ती उम्र इसका कारण हो सकता है। टीम इंडिया अब युवा प्लयेर्स पर भरोसा दिखा रही है। इसके चलते हो सकता है उन्हें मौका ना मिले। लेकिन ईश्वरन ने डॉमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है, जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में कई बार शामिल किया गया। लेकिन वह प्लेइंग 11 में अपनी जगह नहीं बना पाए।