सरफराज खान के लिए अंपायर से भिड़ गए कप्तान रोहित शर्मा, कीवी बल्लेबाज को भी खूब सुनाया!
Updated on
01-11-2024 03:55 PM
मुंबई: भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी में सधी हुई शुरुआत की, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने जल्द ही कीवी टीम को शुरुआती झटका दे दिया। हालांकि, इसके बाद मेहमान टीम के लिए विल यंग ने मोर्चा संभाला लिया। इस दौरान उनको साथ मिला डेरिल मिचेल की।
डेरिल मिचेल रचिन रविंद्र के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे। मिचेल को क्रीज पर आए हुए कुछ ही देर हुआ था कि उन्होंने भारतीय खिलाड़ी सरफराज खान की अंपायर से शिकायत कर दी। मिचेल की शिकायत के बाद अंपायर सरफराज से बात करने गए, लेकिन तभी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बीच में आए और अंपायर से भिड़ गए।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल पूरा मामला यह था कि जब डेरिल मिचेल बल्लेबाजी के लिए उतरे तो सरफराज शॉट लेग पर फील्डिंग के लिए खड़े थे। इस दौरान सरफराज गेंदबाजों को बूस्ट अप करने के लिए उन्हें कुछ-कुछ बोल रहे थे। डेरिल मिचेल को इसी बात से दिक्कत हो गई और उन्होंने अंपायर से जाकर शिकायत किया कि वह बैटिंग में अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि सरफराज उनके बगल में लगातार कुछ ना कुछ बोले जा रहे हैं।
इसके बाद अंपायर में बीच आते हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने इस पूरे मामले को अपने हाथ में लिया और डेरिल मिचेल को भी उन्होंने खूब सुनाया। कुछ मिनट की बहस के बाद मामला शांत हुआ तब जाकर खेल शुरू हो पाया।
सीरीज में 2-0 से आगे है न्यूजीलैंड
बता दें कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 2-0 से आगे है। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले जो मैचों में जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त बना लिया है। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह मुंबई टेस्ट में जीत के साथ इस सीरीज का अंत करें।
नई दिल्ली: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर बल्लेबाजों को बोलबाला रहता है। इसके बाद भी एक स्पिन गेंदबाज ने यहां बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।। 2014 से 2021 तक हर…
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2025 सीजन से ठीक पहले मेगा ऑक्शन होना है। इससे पहले सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट रिलीज की। कोलकाता नाइटराइडर्स ने…
मुंबई: न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अगर कोई एक खिलाड़ी छाया रहा तो वह वाशिंगटन सुंदर हैं। उन्होंने पुणे में करिश्माई गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट झटके, जबकि मुंबई टेस्ट…
मुंबई: भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड…
IPL-2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) कैरेबियन विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन, भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव और स्पिनर रवि बिश्नोई को रिटेन कर सकती है। रिटेंशन लिस्ट जमा करने की…
स्पेन के फुटबॉलर रोड्रिगो हर्नांडेज कैस्केन्टे ने बैलन डीओर 2024 का अवॉर्ड जीत लिया है। रियल मैड्रिड के स्टार विनीसियस जूनियर और जूड बेलिंगहैम को मात देकर उन्होंने फुटबॉल का…
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वे अब कंगारू टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे। पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी-20…
साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।साउथ अफ्रीका…
न्यूजीलैंड के बैटर केन विलियम्सन भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी नहीं खेलेंगे। विलियम्सन ग्रोइन इंजरी के रिहैब से गुजर रहे हैं। न्यूजीलैंड…