रमजान माह की इबादतों के समापन के बाद रविवार सुबह बोहरा समाज ने हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फित्र का पर्व मनाया। शहर की प्रमुख मस्जिदों में सुबह 6 बजे ईद की नमाज अदा की गई, जिसमें समाज के हजारों लोग शामिल हुए।
ईद की नमाज के बाद समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और पारंपरिक पकवान शीर खुरमा का आनंद लिया। परंपरा के अनुसार, बच्चों को ईदी भी दी गई।
भोपाल जिले में करीब 7 हजार बोहरा समाज के लोग निवास करते हैं। उन्होंने हैदरी मस्जिद अलीगंज, बद्री मस्जिद, सेफिया कॉलेज, अहमदी मस्जिद भोपाल टॉकीज, हुसैनी मस्जिद पीरगेट, बुरहारी मस्जिद करौंद और नूर महल मरकज में नमाज अदा की।
समाज के लोगों ने इस अवसर पर अच्छे अमल (अच्छे काम) जारी रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यह भलाई और भाईचारे को बढ़ावा देने का अवसर भी है।
सुन्नी समुदाय की ईद कल होने की संभावना रविवार को आसमान में चांद नजर नहीं आया। ऐसे में रविवार को चांद दिखने के बाद सुन्नी समुदाय की ईद की तारीख तय होगी। 2 मार्च से शुरू हुए रमजान माह का 29वां रोजा रविवार को रखा जाएगा। इसके पूरा होने पर रविवार शाम को रुअत-ए-हिलाल कमेटी शहर की मोती मस्जिद में चांद की तलाश करने के लिए जुटेगी।
काजी-ए-शहर सैयद मुश्ताक अली नदवी की अगुआई में शहर के आसमान पर चांद की तलाश की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश और देश के अन्य शहरों से भी इसकी तस्दीक की जाएगी। कहीं से चांद दिखने की गवाही मिलने पर सोमवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा। चांद नजर न आने पर यह त्योहार मंगलवार को मनाया जाएगा।