भारत-बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट में बारिश विलेन बन सकती है। 27 सितंबर से शुरू होने वाले 5 दिवसीय मुकाबले के दौरान 4 दिन बारिश का अलर्ट है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात बिहार के रास्ते फिर उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा। इससे मंगलवार और बुधवार बूंदाबांदी और गुरुवार-शुक्रवार को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। हालांकि मंगलवार सुबह तेज धूप की वजह से लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं।
टेस्ट मैच में बारिश बन सकती है बाधा मौसम विभाग ने शुक्रवार 27 सितंबर को मैच के पहले दिन हल्की से भारी बारिश की आशंका जताई है। यहां शनिवार से सोमवार तक भी बारिश की संभावना बनी रहेगी। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी।
4 दिनों के लिए जारी हुआ अलर्ट भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 4 दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। 24 और 25 को बूंदाबांदी व 26 और 27 को मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। 28 और 29 को आंधी-पानी आ सकता है। मुख्य रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश में पड़ेगा। इसके बाद 26 तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश संभव है।
इस वजह से होगी बारिश मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में दो चक्रवाती परिसंचरण बने हुए हैं। एक परिसंचरण उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के समीप है जबकि दूसरा परिसंचरण दक्षिण चीन सागर से आया उष्ण कटिबंधीय अवशेष सॉलेक है जो अब पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा है।
अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री पहुंचा मौसम विशेषज्ञ के अनुसार दोनों परिसंचरणों के एक साथ मिलने की संभावना है। इस सप्ताह के दौरान देश के केंद्रीय भागों में सक्रिय मानसून की स्थिति बनेगी और कुछ स्थानों पर यह अत्यधिक सक्रिय हो सकता है। वहीं 13 दिन बाद सोमवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इससे पहले 10 सितंबर को पारा 35.2 डिग्री रहा था।