फाफ डु प्लेसिस के जाने के बाद से खाली थी पोस्ट
पिछले सीजन तक साउथ अफ्रीका के धाकड़ फाफ डु प्लेसिस कप्तान थे। हालांकि, टीम को खिताब जितवाने का सपना वह भी पूरा नहीं कर सके। 2016 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम फाइनल में पहुंची थी, जहां डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदाबाद से हार का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली के लिए वह सीजन जबरदस्त रहा था। उन्होंने अकेले 4 शतक ठोकते हुए 973 रन बनाए थे।