केएल राहुल से खुश नहीं जहीर खान, LSG से कट जाएगा पत्ता? इन 5 को रिटेन करेगी फ्रेंचाइजी

Updated on 23-10-2024 05:03 PM
नई दिल्ली/अरानी बसु: लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम में कप्तान केएल राहुल की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स बड़े ऑपरेशन की तैयारी कर रही है। इसके तहत पिछले तीन सीजन से टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल को फ्रेंचाइजी ने रिलीज करने का मन बना लिया है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि टीम के मेंटोर और कोच जस्टिन लैंगर केएल राहुल के स्ट्राइक रेट से खुश नहीं हैं।

वहीं एलएसजी के लिए टॉप रिटेंशन की लिस्ट में तेज गेंदबाज मयंक यादव का नाम सामने आ रहा है। इसके अलावा निकोलस पूरन और रवि बिश्नोई को भी टीम रिटेन कर सकती है। वहीं अनकैप्ड प्लेयर में टीम आयुष बडोनी और मोहसिन खान में से किसी एक को एक अपने साथ बरकरार रखने का मन बना रही है।

केएल राहुल पिछले तीन सीजन से लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान रहे हैं। लखनऊ के लिए खेलते हुए केएल राहुल का स्ट्राइक रेट काफी खराब रहा है। यही कारण है कि हाल ही में लखनऊ के मैनेजमेंट में शामिल हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और कोच जस्टिन लैंगर उनसे खुश नहीं हैं।आईपीएल के सूत्र ने कहा, 'एलएसजी के मैनेजमेंट के साथ मेंटोर जहीर खान और कोच जस्टिन लैंगर केएल राहुल के स्ट्राइक रेट से खुश नहीं हैं। एलएसजी के मैनेजमेंट ने अपने एनालिसिस में पाया कि राहुल ने जब-जब टीम के लिए लंबी पारी खेली और रन बनाए तो हार मिली है। इसके साथ ही फ्रेंचाइजी का मानना है कि उनका स्ट्राइक रेट गेम के मोमेंटम से मेल नहीं खाता है। इंपैक्ट प्लेयर जैसे रूल के होने के बाद हम किसी ऐसे खिलाड़ी को अफोर्ड नहीं कर सकते हैं जो क्रीज पर सेट होने के लिए लंबा समय लेता हो।'

क्या ऑक्शन में राहुल LSG करेगा बिड?

केएल राहुल को लखनऊ की टीम रिलीज करेगी यह लगभग तय है, लेकिन फ्रेंचाइजी क्या ऑक्शन में उन्हें खरीदना चाहेगी इस पर सस्पेंस बना हुआ है। फ्रेंचाइजी इस पर ऑक्शन के दिन ही फैसला लेगी। इसके साथ ही एलएसजी की नजर कप्तान के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स पर टिकी हुई है। अगर दिल्ली की टीम ऋषभ पंत को रिटेन नहीं करती है तो फिर एलएसजी पूरी कोशिश करेगा कि वह उन्हें अपनी टीम में शामिल करें। एलएसजी के अलावा पंजाब किंग्स की भी पंत पर नजर है।

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के ओनर पार्थ जिंदल ने कुछ दिन पहले यह साफ किया था कि पंत पहले नंबर रिटेंशन होंगे, लेकिन जैसे ही JSW से अब दिल्ली कैपिटल्स की कमान GMR ग्रुप के पास आई है उसके बाद से पंत के रिटेंशन पर सस्पेंस बन गया है। दिल्ली कैपिटल्स को दो-दो साल के लिए JSW और GMR ग्रुप मिलकर चलाती है और 2025-26 सीजन के लिए टीम के सभी फैसले अब GMR लेने वाली है। इससे पहले पार्थ जिंदल की नेतृत्व में JSW ग्रुप टीम को चला रही थी।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 01 November 2024
नई दिल्ली: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर बल्लेबाजों को बोलबाला रहता है। इसके बाद भी एक स्पिन गेंदबाज ने यहां बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।। 2014 से 2021 तक हर…
 01 November 2024
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2025 सीजन से ठीक पहले मेगा ऑक्शन होना है। इससे पहले सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट रिलीज की। कोलकाता नाइटराइडर्स ने…
 01 November 2024
मुंबई: न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अगर कोई एक खिलाड़ी छाया रहा तो वह वाशिंगटन सुंदर हैं। उन्होंने पुणे में करिश्माई गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट झटके, जबकि मुंबई टेस्ट…
 01 November 2024
मुंबई: भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड…
 29 October 2024
IPL-2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) कैरेबियन विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन, भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव और स्पिनर रवि बिश्नोई को रिटेन कर सकती है। रिटेंशन लिस्ट जमा करने की…
 29 October 2024
स्पेन के फुटबॉलर रोड्रिगो हर्नांडेज कैस्केन्टे ने बैलन डीओर 2024 का अवॉर्ड जीत लिया है। रियल मैड्रिड के स्टार विनीसियस जूनियर और जूड बेलिंगहैम को मात देकर उन्होंने फुटबॉल का…
 29 October 2024
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वे अब कंगारू टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे। पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी-20…
 29 October 2024
साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।साउथ अफ्रीका…
 29 October 2024
न्यूजीलैंड के बैटर केन विलियम्सन भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी नहीं खेलेंगे। विलियम्सन ग्रोइन इंजरी के रिहैब से गुजर रहे हैं। न्यूजीलैंड…
Advt.