नई दिल्ली: भारत उन देशों में शामिल है जहां मोबाइल डेटा सबसे सस्ता है। दुनिया में 1 जीबी मोबाइल डेटा की औसत कीमत 2.59 डॉलर है। लेकिन भारत में इसकी कीमत वर्ल्ड एवरेज से बहुत कम है। दुनिया में भारत से सस्ता मोबाइल डेटा केवल एक ही देश इजरायल में है। Cable.co.uk के मुताबिक इस देश में 1 जीबी मोबाइल डेटा की कीमत मात्र 0.02 डॉलर यानी 1.68 रुपये है। इसके बाद भारत और इटली का नंबर है। इन दोनों देशों में 1 जीबी मोबाइल डेटा 0.09 डॉलर यानी 7.57 रुपये है। इसके बाद यूरोपीय देश फ्रांस का नंबर है जहां आप 0.16 डॉलर में 1 जीबी मोबाइल डेटा खरीद सकते हैं। कोलंबिया में उन पांच देशों की जमात में शामिल है जहां मोबाइल डेटा सबसे सस्ता है। इस दक्षिण अमेरिकी देश में 1 जीबी मोबाइल डेटा 0.20 डॉलर यानी 16.82 रुपये में उपलब्ध है।रूस में 1 जीबी मोबाइल डेटा के लिए आपको 0.25 डॉलर खर्च करने होंगे जबकि इंडोनेशिया, मलेशिया, वियतनाम और पोलैंड में इसकी कीमत 0.28 डॉलर है। चीन में 1 जीबी डेटा की कीमत 0.37 डॉलर है जबकि नाइजीरिया और ब्राजील में यह एक बरापबर 0.38 डॉलर है। घाना और थाईलैंड में इसके लिए आपको 0.40 डॉलर खर्च करने होंगे। तुर्की, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, ऑस्ट्रिया, रोमानिया, फिलीपींस, केन्या, यूके, सिंगापुर, मोरक्को, चिली, मिस्र, डेनमार्क, ताइवान, हॉन्ग कॉन्ग और अर्जेंटीना में 1 जीबी मोबाइल डेटा की कीमत 1 डॉलर से कम है।
सबसे महंगा किस देश में
क्रोएशिया में 1 जीबी मोबाइल डेटा के लिए आपको 1.19 डॉलर खर्च करने होंगे। सऊदी अरब में इसकी कीमत 1.49 डॉलर, नीदरलैंड और हंगरी में 1.61 डॉलर, पुर्तगाल में 1.71 डॉलर, साउथ अफ्रीका में 1.77 डॉलर और मेक्सिको में 1.80 डॉलर है। जर्मनी में इसके लिए आपको 2.14 डॉलर, बेल्जियम में 2.23 डॉलर, स्वीडन में 2.33 डॉलर, ग्रीस में 2.79 डॉलर, चेक गणराज्य में 3.12 डॉलर, जापान में 3.48 डॉलर, नॉर्वे में 4.07 डॉलर, यूएई में 4.60 डॉलर, साउथ कोरिया में 5.01 डॉलर, कनाडा में 5.37 डॉलर, न्यूजीलैंड में 5.89 डॉलर और अमेरिका में 6 डॉलर है। सबसे महंगा मोबाइल डेटा यूरोपीय देश स्विट्जरलैंड में है। यहां 1 जीबी मोबाइल डेटा के लिए आपको 7.29 डॉलर यानी 613 रुपये चुकाने होंगे।