कारोबार को लेकर चिंतित बड़े परिवार
एल्युमीनियम कंपनी चाइना होंगकियाओ के मालिक झांग परिवार को ट्रेड वॉर से नुकसान हो सकता है। वहीं, थाईलैंड की CP ग्रुप के मालिक चेरावनोंट परिवार को 'चाइना प्लस वन' रणनीति से फायदा हो सकता है। इस रणनीति के तहत कंपनियां चीन के अलावा अन्य देशों में भी निवेश कर रही हैं।