Q3FY25 में मुनाफा बढ़ा 23% तो आज झूम गए पीएफसी के शेयर, शयरहोल्डर्स को तीसरी बार मिलेगा लाभांश

Updated on 13-02-2025 02:50 PM
नई दिल्ली: साल 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3) के लिए कल ही पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) ने अपने नतीजे घोषित किए थे। इसमें कंपनी का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 23% बढ़कर 5,829 करोड़ रुपये दिखाया गया हे। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 4,727 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इसका असर आज शेयर बाजार में दिखा। बीएसई (BSE) में आज सुबह ही इसके शेयर तीन फीसदी से ज्यादा चढ़ गए।

क्या रही शेयर की चाल


पीएफसी के शेयर कल 373.30 रुपये पर बंद हुए थे। आज सुबह इसके शेयर 376.40 रुपये पर खुले। थोड़ी ही देर में यह चढ़ कर 387.70 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि नीचे में यह 376.20 रुपये तक गिरा था। दिन में 11.44 बजे यह 385.85 रुपये पर ट्रेड हो रहा था जो कि कल के मुकाबले 3.36 फीसदी ज्यादा है।

कंपनी का क्या रहा था रेवेन्यू


बीते दिसंबर की तिमाही के दौरान पीएफसी का कुल राजस्व भी बढ़ा है। Q3FY25 में कंपनी का राजस्व 26,798 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 23,571 करोड़ रुपये से 14% अधिक है। कंपनी की आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई है।

इस साल तीसरा अंतरिम लाभांश


PFC ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 3.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने का ऐलान किया है। इस साल यह तीसरा अंतरिम लाभांश की घोषणा है। तीसरे अंतरिम लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथि 28 फरवरी है। लाभांश का भुगतान 11 मार्च, 2025 को या उससे पहले किया जाएगा। शेयरधारकों को जल्द ही लाभांश मिल जाएगा। यह शेयरधारकों के लिए एक अच्छी खबर है। देखा जाए तो कल बाजार में भारी गिरावट दिखी थी। तब भी पीएफसी के शेयर चढ़े थे। दरअसल, कल ये नतीजे बाजार के समय के दौरान घोषित किए गए। इसके बाद NSE पर PFC के शेयर 2% से ज्यादा उछलकर 384.25 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। हालांकि बाद में यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी थी।

मुनाफा भी बढ़ा


अगर पीएफसी की पिछली तिमाही से तुलना करें तो दिसंबर की तिमाही में मुनाफा 10% बढ़ा है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5,302 करोड़ रुपये था। कंपनी लगातार मुनाफा बढ़ाने में कामयाब रही है। कुल राजस्व में भी 4% की बढ़ोतरी हुई है। Q2FY25 में कंपनी का राजस्व 25,722 करोड़ रुपये था।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 February 2025
नई दिल्लीः आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) में नए कार्ड बनने और इस योजना में इलाज करवाने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 22 फरवरी 2025…
 24 February 2025
नई दिल्ली: देश का तीसरा सबसे बड़ा औद्योगिक घराना अडानी ग्रुप मध्य प्रदेश में 2.1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की तैयारी में है। ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने…
 24 February 2025
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन शुरुआती कारोबार में काफी गिरावट देखी जा रही है। शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ खुला। दुनियाभर के बाजारों…
 24 February 2025
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा में छोटे और मंझोले उद्योगों (MSME) को बढ़ावा देने के लिए प्लॉट की एक नई योजना आ रही है। नोएडा प्राधिकरण जल्द ही…
 13 February 2025
नई दिल्ली: अनचाही कॉल और मैसेज अब आपको परेशान नहीं कर पाएंगे। इसके लिए दूरसंचार नियामक TRAI ने बुधवार को नए नियम जारी किए। TRAI ने अनचाही कॉल की संख्या ठीक…
 13 February 2025
नई दिल्ली: इसे काम का प्रेशर कहें या कुछ और, बेंगलुरु में एक महिला को ड्राइविंग के दौरान लैपटॉप का इस्तेमाल करना भारी पड़ गया। इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया…
 13 February 2025
नई दिल्ली: अमेरिकी अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) को जानते होंगे। वह स्टारलिंक (Starlink) के नाम से दुनिया भर के देशों में सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सर्विस (Internet Service) देते…
 13 February 2025
नई दिल्ली: साल 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3) के लिए कल ही पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) ने अपने नतीजे घोषित किए थे। इसमें कंपनी का मुनाफा पिछले साल की तुलना में…
 13 February 2025
नई दिल्ली: देश के जब भी सबसे अमीर परिवार के लोगों का नाम सामने आता है, अंबानी और अडानी आगे खड़े दिखाई देते हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में एशिया के टॉप…
Advt.