'सरकार' को रामगोपाल वर्मा के साथ-साथ अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के करियर की अहम फिल्मों में से एक माना जाता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए रामगोपाल वर्मा की पहली पसंद न तो अमिताभ थे और ना ही उनके बेटे अभिषेक। पहले इस फिल्म का नाम 'नायक' था और इसमें डायरेक्टर ने संजय दत्त और नसीरुद्दीन शाह को साइन किया था। यह खुलासा खुद रामगोपाल वर्मा ने एक इंटरव्यू में किया है।रामगोपाल वर्मा ने 'पिंकविला' से बातचीत में कहा, 'जब 1993 ब्लास्ट मामले में संजय दत्त को गिरफ्तार किया गया था, तब मैं 'नायक' नाम की फिल्म पर काम कर रहा था। इसी दौरान वह गिरफ्तार हो गए। उसकी रिलीज का इंतजार करते हुए मैंने एक एक्शन कॉमेडी बनाई, जो सुपरहिट साबित हुई।'
रामगोपाल ने आगे कहा, 'चूंकि वह फिल्म सफल हो गई, तो जब संजय रिहा हुए तो हमने राजनीतिक फिल्म के बजाय एक और एक्शन-कॉमेडी बनाने का फैसला किया। हालांकि, वह फिल्म नहीं चली। अगर वो फिल्म सफल नहीं होती, तो मैं ये एक्शन-कॉमेडी नहीं बनाता। और फिर 'नायक' बंद हो गई और टाइटल भी ड्रॉप कर दिया।'
संजय दत्त और नसीरुद्दीन शाह के साथ बनती 'सरकार', ये था उनका रोल
यह पूछे जाने पर कि क्या रामगोपाल वर्मा ने 'सरकार' को पहले संजय दत्त के साथ बनाने का फैसला किया था, तो वह बोले, 'संजय दत्त फिल्म में अभिषेक वाला रोल करने वाले थे और नसीरुद्दीन शाह को अमिताभ वाला रोल निभाना था। 'नायक' नहीं बनी तो 'सरकार' बनाई गई। अगर मैंने 'नायक' बनाई होती, तो उसकी परफॉर्मेंस की परवाह किए बिना मैं 'सरकार' कभी नहीं बनाता।'
'गॉडफादर' से प्रेरित थी 'सरकार'
'सरकार' साल 2005 में रिलीज हुई थी और यह एक पॉलिटिकल थ्रिलर थी। यह फिल्म हॉलीवुड मूवी 'गॉडफादर' से इंस्पायर्ड थी। इसमें जहां अमिताभ बच्चन ने एक पावरफुल नेता का रोल प्ले किया, वहीं अभिषेक ने उनके बेटे शंकर का रोल प्ले किया था, तो अपने पिता की गद्दी को संभालता है।