'इंटरस्टेलर' ने 6 दिनों में कमाए 18 करोड़ रुपये
दूसरी ओर, क्रिस्टोफर नोलन की 'इंटरस्टेलर' भले ही 7 दिनों के लिए ही भारत में री-रिलीज हुई है, लेकिन सिमित थिएटर्स में रिलीज के बावजूद इसका अपना दबदबा है। इस फिल्म ने छठे दिन 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसका अधिकतर हिस्सा IMAX वर्जन से है। इस एपिक साइंटिफिक-फिक्शन फिल्म ने छह दिनों में 18 करोड़ रुपये का नेट बिजनस किया है और भारत में सबसे बड़ी हॉलीवुड री-रिलीज ग्रॉसर बन गई है।