केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगी 42 दिन की सशर्त स्पेशल छुट्टी
Updated on
11-01-2025 12:58 PM
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। वे कुछ शर्तों के साथ 42 दिन की स्पेशल छुट्टी ले सकते हैं। नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (NOTTO) ने कहा है कि अंगदान करने वाले केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को 42 दिन की छुट्टी मिलेगी।NOTTO प्रमुख डॉ. अनिल कुमार के अनुसार कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने इस बारे में पहले ही आदेश जारी कर दिए हैं। डॉ. अनिल कुमार ने कहा, 'हमने हाल ही में व्यापक प्रसार और जागरूकता के लिए अपनी वेबसाइट पर ये आदेश अपलोड कर दिए हैं।'ठीक होने में लगता है काफी समय
किसी दाता से अंग निकालना एक बड़ी सर्जरी है। अस्पताल में भर्ती होने और अस्पताल से छुट्टी के बाद ठीक होने में काफी समय लगता है। DoPT के आदेश में कहा गया है कि सरकार ने 'विशेष कल्याणकारी उपाय' के रूप में अपने अंगदान करने का फैसला करने वाले केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को अधिकतम 42 दिनों की विशेष आकस्मिक छुट्टी (कैजुअल लीव) देने का फैसला किया है।