'मैं थूक कर चाटूंगी नहीं...' तेजस्वी प्रकाश पर गुस्से से तमतमाईं अर्चना गौतम, खूब हुई बहस
Updated on
04-02-2025 01:19 PM
टीवी सीरियल 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में खूब सारा ड्रामा चल रहा है। हालिया एपिसोड में फैंस ने देखा कि दीपिका कक्कड़ और निक्की तंबोली का इमोशनल ब्रेकडाउन हो जाता है। वहीं, अर्चना गौतम और उषा नाडकर्णी के बीच भी झगड़े हुए। यहां तक कि गौरव खन्ना और निक्की के बीच भी एक बड़ी बहस हुई। अब आने वाले एपिसोड में दर्शक अर्चना गौतम और तेजस्वी प्रकाश के बीच एक बड़ा विवाद देखेंगे।