समय रैना ने बिग बी से प्रॉपर्टी में मांगा हिस्सा! दादी की पिटाई और जहर वाली खीर पर कर दिया लोटपोट
Updated on
30-01-2025 05:48 PM
टीवी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' में इस हफ्ते हंसी के ठहाके गूंजने वाले हैं, क्योंकि हॉट सीट पर होंगे फेमस कॉमेडियन समय रैना और तन्मय भट्ट। इनके साथ भुवन बम भी शो में नजर आएंगे। अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें समय की कॉमेडी से होस्ट अमिताभ बच्चन का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया है।